Connect with us

उत्तराखंड यूरोलॉजिकल सोसाइटी का तृतीय वार्षिक सम्मेलन 2-3 मई को एम्स, ऋषिकेश में

उत्तराखंड

उत्तराखंड यूरोलॉजिकल सोसाइटी का तृतीय वार्षिक सम्मेलन 2-3 मई को एम्स, ऋषिकेश में

ऋषिकेश: उत्तराखंड यूरोलॉजिकल सोसाइटी का तीसरा वार्षिक सम्मेलन 2 और 3 मई 2025 को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में देश- दुनिया से वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट और चिकित्सा विशेषज्ञ भाग लेंगे, जो अपने अनुभवों के माध्यम से प्रतिभागियों को वैश्विक चिकित्सा दृष्टिकोण से अवगत कराएंगे।

एम्स, ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक डॉ. मीनू सिंह ने बताया कि यह सम्मेलन चिकित्सा समुदाय के लिए एक ऐसा मंच प्रदान करेगा, जहां विशेषज्ञ विचारों, आधुनिक तकनीकों और उभरते रुझानों पर गहन चर्चा की जा सकेगी। उन्होंने इसे चिकित्सा विज्ञान की उन्नति की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया।

यह भी पढ़ें 👉  पीएनबी ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया

आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. अंकुर मित्तल ने जानकारी दी कि दो दिवसीय इस सम्मेलन में सेमी-लाइव सर्जिकल वीडियो सत्र, शोध पत्र प्रस्तुतियां और विशेषज्ञ पैनल चर्चाएं आयोजित की जाएंगी। सम्मेलन में यूरोलॉजिकल कैंसर के उपचार और नवीन शोध, पथरी के इलाज में अत्याधुनिक तकनीक और पद्धतियां,रोबोटिक सर्जरी के लाभ, चुनौतियां और भविष्य की संभावनाएं, महिलाओं में मूत्र संबंधी विकारों एवं पेल्विक फ्लोर डिसफंक्शन एवं पुरुषों में हार्मोनल असंतुलन, प्रजनन संबंधी समस्याएं और यौन स्वास्थ्य पर केंद्रित चर्चाएं होंगी।

यह भी पढ़ें 👉  थराली आपदा: सभी आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों हेतु ₹ 5 लाख की सहायता राशि तत्काल प्रभावितों को जारी करने के निर्देश

यह सम्मेलन रेजिडेंट डॉक्टरों को नवीनतम उपचार पद्धतियां सीखने और चिकित्सीय ज्ञान बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगा। उन्नत तकनीकों पर चर्चा से रोगियों के बेहतर उपचार में मदद मिलेगी और सार्वजनिक स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से जागरूकता भी बढ़ेगी। बताया गया कि यह आयोजन क्षेत्रीय चिकित्सा पद्धतियों को वैश्विक मानकों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

यह भी पढ़ें 👉  बद्री केदार स्टोन क्रेशर पर 21,16,800/- का अर्थदण्ड अधिरोपित
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top