टीएसआर ने लोकसभा चुनाव को लेकर की कार्यकर्ता योजना बैठक

ऋषिकेश। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विवेकानंद सभागार में जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा की अध्यक्षता में हरिद्वार में आयोजित होने जा रही जन आशीर्वाद रैली एवं लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता योजना बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में लोकसभा हरिद्वार प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं पौड़ी प्रत्याशी अनिल बलूनी मुख्य वक्ता के रूप मे उपस्थित रहे। इस अवसर पर त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि मोदी सरकार ने निरंतर देश को प्रगति की ओर ले जाने का कार्य किया है। देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी आज भारत का डंका बोल रहा है। अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण ने समस्त देशवासियों के अंदर देश प्रेम के साथ साथ संस्कार और संस्कृति की भावना को पैदा किया है प्रदेश में हमारी डबल इंजन की सरकार बहुत बढ़िया कार्य कर रही है भाजपा द्वारा प्रदेश में किए गए कार्यों को जैसे यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल लाना, महिलाओं को 30% आरक्षण दिलाना, नकल विरोधी कानून, उत्तराखंड आंदोलनकारी के लिए के लिए 10% आरक्षण , आयुष्मान कार्ड बनाना, घर-घर नल घर-घर जल, तथा उज्जवला गैस योजना आदि अनेकों योजनाएं भाजपा सरकार द्वारा जनता के हितों के लिए लाई गई है कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वह इन सभी बातों को मतदाता को याद दिलाये और कमल के फूल पर वोट डालने के लिए प्रेरित करे l मुझे पूरा विश्वास है कि हम पहले से अधिक मार्जिन के साथ पांचो की पांचो सीटों को जीतकर उत्तराखण्ड में कमल खिलाएंगे। वित्त, मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश ने विकास की ऊंचाइयों को छुआ है शहर, नगर, गांव, में सड़के, पानी, बिजली से लेकर शिक्षा के लिए अनेकों अनेक कार्य हुए हैं अब जनता की बारी है l हमारी परीक्षा की घड़ी आ गई है और इस परीक्षा मैं हमें शत प्रतिशत जीत हासिल करके मोदी जी के हाथों को मजबूत बनाना है l इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ने कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भरते हुए कहां की प्रत्येक कार्यकर्ता भाजपा की रीति नीति को ध्यान में रखते हुए पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए तैयार हो जाए ताकि हम प्रचंड बहुमत से विजय श्री को प्राप्त कर सकें। इस मौके पर चुनाव प्रभारी करण बोहरा , तीनों विधानसभा के संयोजक शमशेर सिंह पुंडीर , चुनाव सहसंयोजक ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, निवर्तमान मेयर अनीता ममगई, जिला महामंत्री दीपक धमीजा , मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, दिनेश पयाल, सुरेंद्र सिंह, शिवानि भट्ट, सतीश सिंह, नीलम चमोली दिनेश सती, राहुल अग्रवाल, गणेश रावत, पुष्पा ध्यानी, संपूर्ण सिंह रावत, कविता शाह, सागर गिरी, तथा जिले के समस्त मंडल, मोर्चा एवं जिले व प्रदेश के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

2 Thoughts to “टीएसआर ने लोकसभा चुनाव को लेकर की कार्यकर्ता योजना बैठक”

  1. WYIcW FAVww uvbRXs ybcu OKFjEiXF

  2. seCuMSc wkcw DLnTgxX

Leave a Comment