मुख्यमंत्री ने गिनाई केंद्र सरकार की उपलब्धियां, नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील

पुरोला। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को पुरोला बाजार में रोड शो कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।

रोड शो के दौरान उपस्थित जनसैलाब ने मोदी, धामी और महारानी राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में जबरदस्त नारेबाजी की। रोड शो में चुनावी रथ पर सवार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर लोगों ने जमकर फूल बरसाए। मुख्यमंत्री ने भी लोगों पर पुष्प वर्षा की। हजारों की संख्या में लोगों के हुजूम के साथ रोड शो जनसभा स्थल पर पहुंचा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि सैकड़ों वर्षों से भगवान श्री राम का मंदिर नहीं बन पाया। आज मोदी ने विशाल मंदिर का निर्माण करवा दिया। जम्मू कश्मीर में धारा 370 को हटा दिया। ये सब आप लोगो ये सब आप लोगों के वोट की ताकत थी, जिसे मोदी ने करके दिखाया। उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए और तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। मुख्यमंत्री ने मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए टेहरी लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

Related posts

Leave a Comment