पूर्व मिस इंडिया अनुकृति गुसाईं ने बीजेपी को दिया अपना समर्थन…

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को मतदान होने हैं, जिसको लेकर सभी राजनेता जनता से वोट देने की अपील करते दिखाई दे रहे हैं। तो वहीं कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की बहु पूर्व मिस इंडिया अनुकृति गुसाईं ने बीजेपी को अपना समर्थन दिया है। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार अनुकृति ने वीडियो जारी कर कहा है कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर उनको अपना समर्थन दिया है।  कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही देश विश्व की तीसरी महाशक्ति बन सकता है। आज रामनवमी का शुभ अवसर है। 500 साल बाद पहली बार यह मौका आया है, जब भगवान राम अपना जन्मदिन टेंट में नहीं, बल्कि मंदिर में मनाएंगे। यह सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण ही संभव हो पाया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बेहतर कार्य कर रहे हैं। धामी ने समान नागरिक संहिता लाकर देश में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य है। मैं आप सभी से अपील करती हूं कि नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाये ताकि उत्तराखण्ड के विकास को गति मिल सके।

Related posts